ई-रिक्शा से बरामद गाय का मीट, इलाके में तनाव—पुलिस अलर्ट मोड पर

Dec 12, 2025 - 17:14
 0  6
ई-रिक्शा से बरामद गाय का मीट, इलाके में तनाव—पुलिस अलर्ट मोड पर

पंजाब 
ई-रिक्शा में गाय का मीट मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मीट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मंत्री अंकुश गुप्ता ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सेक्टर-25 से गाय के मीट की सप्लाई की खबर मिल रही थी।

इसे देखते हुए वह आज सुबह 4 बजे से सेक्टर-25 में मौजूद थे। उन्हें सुबह पता चला कि इलाके में ई-रिक्शा के जरिए गाय का मीट सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने ई-रिक्शा रोका, ई-रिक्शा चला रहे व्यक्ति ने उन्हें टक्कर मारकर भगा दिया लेकिन वह पकड़ा गया। जब उसके ई-रिक्शा में रखे बैग की जांच की गई तो उसमें मीट मिला।

इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मीट के सैंपल भी लिए हैं। अब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह गाय का मीट था या कोई और मीट। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0