'द इंटर्न' रीमेक में मुख्य भुमिका से दीपिका पादुकोण का किनारा, बतौर निर्माता जुड़ी रहेंगी

Aug 12, 2025 - 12:44
 0  6
'द इंटर्न' रीमेक में मुख्य भुमिका से दीपिका पादुकोण का किनारा, बतौर निर्माता जुड़ी रहेंगी

मुंबई,

 बॉलीवूड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के उस बयान से पूरे फिल्म जगत में हलचल मच गई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह 'द इंटर्न' के भारतीय रीमेक में भूमिका अदा नहीं करेंगी। जो किरदार पहले दीपिका निभाने वाली था, उसके लिए अब एक नई अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा। हालांकि वह निर्माता के तौर पर फिल्म से जुड़ी रहेंगी।

2015 में रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे अभिनीत फिल्म द इंटर्न रिलीज हुई थी। इसके रीमेक में दीपिका पादुकोण को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करना था। अमिताभ अभी भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं जबकि फिल्म में दूसरी अभिनेत्री नजर आयेगी। फिल्म की घोषणा 2020 में की गई थी, जिसमें पादुकोण को ऋषि कपूर के साथ कास्ट किया गया था। ऋषि की मृत्यु के बाद इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन को जोड़ा गया, लेकिन कोरोना और पादुकोण की मातृत्व अवकाश और कार्यक्रम संबंधी उलझनों के कारण निर्माण में देरी हुई। निर्माता की और से अभी तक ये कन्फर्म नहीं किया गया है कि दीपिका की जगह नया चेहरा कौन होगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0