उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और कोलकाता की स्थिति पर जताई चिंता

Jun 30, 2025 - 16:14
 0  6
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और कोलकाता की स्थिति पर जताई चिंता

रायपुर,

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेशी घुसपैठ और पश्चिम बंगाल की स्थिति पर गहरी चिंता जताई।

विजय शर्मा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरोह की तरह काम कर रहे हैं और उनके दस्तावेज भी वहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कोलकाता की बदलती स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले वैभवशाली रहा कोलकाता अब पूरी तरह बदल गया है। वहां राजनीतिक हत्याएं सबसे ज्यादा हो रही हैं, जो एक गंभीर मुद्दा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में हुए बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे, प्रक्रियाओं और विकास में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सनातन मूल्यों और जनता के भरोसे पर काम करती है और जनादेश मिलने तक यह जारी रहेगा। उन्होंने पिछली सरकारों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कठोर कानून लाएगी, खासकर घुसपैठ जैसे मुद्दों पर।

उपमुख्यमंत्री ने इंदिरा आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना की तुलना करते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना में एक गांव में एक-दो घर बनते थे, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आठ वर्षों में एक गांव में 100-150 घर बन रहे हैं। यह एक बड़ा बदलाव है।

उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास में भी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और कहा कि आंकड़े खुद इसकी गवाही देते हैं। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे देश में हुए विकास को स्वीकार करें और तथ्यों के आधार पर बात करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार जनता के लिए काम करती रहेगी तथा विकास की गति और तेज करेगी।

विजय शर्मा ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति विकास से वंचित न रहे। विकास से वंचित लोगों तक विकास पहुंचाने में सरकार जुटी हुई है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति के हितों के साथ कोई समझौता न हो।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0