डीएसपी कल्पना ने लीक की नक्सलियों की सूचना, कारोबारी से लिए महंगे गिफ्ट और नगदी रूपए

Jan 21, 2026 - 08:14
 0  6
डीएसपी कल्पना ने लीक की नक्सलियों की सूचना, कारोबारी से लिए महंगे गिफ्ट और नगदी रूपए

दंतेवाड़ा.

दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी दीपक टंडन के बीच जारी विवाद की जांच पूरी हो गई है। तबादले के बाद रायपुर से राजनांदगांव जाने से पहले एएसपी कीर्तन राठौर ने इस मामले की जांच पूरी कर 1480 पन्नों की रिपोर्ट एसएसपी डॉ. लाल उमेदसिंह ने सौंपी है.

जांच में खुलासा हुआ है कि डीएसपी वर्मा और कारोबारी टंडन के बीच घनिष्ठ संबंध थे। दोनों अक्सर साथ समय बिताते थे। कारोबारी ने डीएसपी को महंगे उपहार और नकद में बड़ी रकम दी है। दोनों के बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ है। डीएसपी ने इन उपहारों को स्वीकार भी किया है, लेकिन इनकी जानकारी न तो विभाग को दी और न ही आयकर विभाग को, जबकि नियमानुसार उन्हें विभाग से इसकी अनुमति लेना अनिवार्य था।

जांच में यह भी सामने आया है कि डीएसपी ने दंतेवाड़ा नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां भी लीक की है। उन्होंने कारोबारी को संबंधित रिपोर्ट वाट्सएप की है। कई वरिष्ठ अधिकारियों के चैट भी वह टंडन को दिखाती थीं। डीएसपी के भाई और पिता से भी कारोबारी का लेन-देन रहा है। डीएसपी वर्मा अपने बचाव में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई हैं। ज्ञात हो कि एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन से जुड़ी शिकायत पर एएसपी कीर्तन राठौर को जांच का निर्देश दिया था।

एएसपी कीर्तन ने दोनों पक्षों के बयान लिए और आरोपों की जांच की। जांच रिपोर्ट तैयार कर उन्होंने एसएसपी को सौंप दी। वहीं एसएसपी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब शासन स्तर पर आगे की कार्रवाई होनी है। डीएसपी ने वीआईपी ड्यूटी से लेकर फोर्स की जानकारी टंडन को दी। डीएसपी वर्मा ने वीआईपी मूवमेंट से लेकर ड्यूटी की जानकारी तक टंडन के साथ साझा की है। किसकी कहां ड्यूटी लगी है और किसकी कहां पोस्टिंग हुई है, इस तरह की जानकारियां उन्होंने दीपक टंडन को वाट्सएप के जरिए दी है। टंडन ने इन चैट्स को जांच अधिकारी को सौंपा है। डीएसपी ने अपनी निजी जानकारी और पारिवारिक बातें भी टंडन को बताई है।

डीएसपी ने गिफ्ट में ली 12 लाख की डायमंड रिंग
पुलिस जांच में यह साबित हुआ है कि कारोबारी टंडन ने डीएसपी वर्मा को 12 लाख रुपए की डायमंड रिंग उपहार में दी थी। इसके बाद 5 लाख रुपए के सोने के जेवर भी दिए गए। लग्जरी कार और मोबाइल फोन भी उपहार में दिए गए थे। टंडन ने करीब 2 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा किया है। जांच में इसके सबूत भी मिले हैं। डीएसपी के घर में जो कार है, वह टंडन के नाम पर है, जिसे उपहार के रूप में दिया गया था।

मारपीट की रिपोर्ट नहीं लिखी
टीआई ने लिए 10 लाख रुपए कारोबारी टंडन की होटल के भीतर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में टंडन ने जांच अधिकारी को सबूत दिए हैं कि वे रिपोर्ट लिखाने तेलीबांधा थाने गए थे, लेकिन तत्कालीन टीआई ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बजाय मामले में समझौता करा दिया गया।

आरोप है कि इसके बदले आरोपियों से 15 लाख रुपए लिए गए, जिसमें से 10 लाख टीआई ने अपने पास रखे और 5 लाख टंडन को दिए गए। इस मामले में डीएसपी वर्मा ने टंडन के पक्ष में फोन भी किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0