कोहरे ने छीनी एक और जान: NH-80 पर XUV और पिकअप की भिड़ंत, दो गंभीर

Nov 12, 2025 - 11:44
 0  7
कोहरे ने छीनी एक और जान: NH-80 पर XUV और पिकअप की भिड़ंत, दो गंभीर

भागलपुर

बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-80 पर एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। वहीं इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदयपुर के पास की है। मृतक की पहचान भागलपुर निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के रुप में हुई है। वहीं घायलों में राहुल कुमार के दो दोस्त नवनीत और ऋतुराज शामिल है। मंगलवार देर रात 1 बजे के करीब राहुल अपने दोनों दोस्तों के साथ सुल्तानगंज से मुंगेर की ओर जा रहा था। रात में कोहरे की वजह से विजीबिलटी कम थी जिस कारण सामने से आ रही एक पिकअप वैन के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहुल के दोनों दोस्त नवनीत और ऋतुराज बुरी तरह से घायल हो गए।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के घर में हाहाकार मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0