बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट कश‍िश कपूर ने पॉपुलर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाए

Aug 13, 2025 - 12:14
 0  6
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट कश‍िश कपूर ने पॉपुलर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाए

मुंबई 

एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार कशिश कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है। यह खुलासा एक पॉपुलर क्रिकेटर से जुड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि एक जाने-माने क्रिकेटर ने उनके साथ इस तरह से फ्लर्ट करने की कोशिश की जिससे वह बेहद "अनकंफर्टेबल" महसूस करने लगीं। कशिश ने किसी क्रिकेटर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

एक इंटरव्यू के दौरान कशिश कपूर (kashish kapoor) से पूछा गया कि क्या कभी किसी सेलिब्रिटी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जिससे वह असहज हो गईं? तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि वह एक मशहूर क्रिकेटर था।

कशिश कपूर का खुलासा

कशिश कपूर ने बताया कि एक बार एक मशहूर क्रिकेटर ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कहा था, जिसे उन्होंने साफ़ मना कर दिया था। कशिश कपूर (kashish kapoor) ने कहा, "वह एक बहुत ही मशहूर क्रिकेटर थे। उनका व्यवहार थोड़ा अजीब था। उन्होंने मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए कहा, जिसे मैंने मना कर दिया।" उन्होंने उस मशहूर क्रिकेटर की पहचान उजागर किए बिना कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं।

कशिश कपूर ने बताया कि उन्हें लगा था कि क्रिकेटर उनके प्रोफेशन की वजह से आसानी से इम्प्रेस हो जाएंगे, लेकिन उनका यह सोचना गलत था। उन्होंने कहा, "मैं किसी के प्रोफेशन से इम्प्रेस नहीं होती। मेरे लिए तुम बस एक लड़के हो और तुम्हें अपनी पर्सनालिटी से मुझे इम्प्रेस करना होगा। मैं सिर्फ तुम्हारे क्रिकेटर होने से इम्प्रेस नहीं होऊंगी।"

kashish kapoor कौन हैं?

कशिश कपूर (kashish kapoor) ने रियलिटी शो बिग बॉस 18 में वाइल्डकार्ड एंट्री और स्प्लिट्सविला 15 में अपने मौजूदगी से लोकप्रियता हासिल की है। अपने बेबाक अंदाज और बेबाक व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली कशिश शो में काफी लोकप्रिय हुईं, खासकर तब जब उन्होंने स्प्लिट्सविला 15 के फिनाले में दिग्विजय सिंह राठी के साथ रहने के बजाय 10 लाख रुपये घर ले जाने का अप्रत्याशित फैसला किया, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0