हरियाणा में बदला सरकारी स्कूलों का टाइम, 30 सितंबर को 10 बजे से खुलेंगे स्कूल – जानें छुट्टी का कारण

Sep 26, 2025 - 13:44
 0  29
हरियाणा में बदला सरकारी स्कूलों का टाइम, 30 सितंबर को 10 बजे से खुलेंगे स्कूल – जानें छुट्टी का कारण

चंडीगढ़

विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) दुर्गा अष्टमी को सभी राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी किए हैं। जारी परिपत्र के अनुसार उस दिन स्कूल का समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा। यह समय विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों पर समान रूप से लागू होगा।

निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालयों तक यह सूचना पहुंचाकर अनुपालना सुनिश्चित करें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अपने स्तर पर विद्यालय समय में कोई परिवर्तन न किया जाए।

साथ ही, जिन विद्यालयों में दोहरी शिफ्ट संचालित होती है, वहां पहली शिफ्ट का समय केवल 30 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की तरह यथावत रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विद्यालय शिक्षा विभाग ने यह आदेश दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं। अधिकारी स्तर पर संबंधित सभी शाखाओं को भी इसकी सूचना भेज दी गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0