गुरदासपुर : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-रिंदा की आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से बरामद किए 2 AK-47, ग्रेनेड

Jul 9, 2025 - 09:44
 0  6
गुरदासपुर : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-रिंदा की आतंकी साजिश नाकाम, जंगल से बरामद किए 2 AK-47, ग्रेनेड

गुरदासपुर 

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ी बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए गुरदासपुर के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जो पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथियों तक पहुंचाए जाने थे।

बरामद सामान में दो एके-47 राइफल, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हथियार पाकिस्तान की एजेंसियों और रिंदा द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से भेजे गए थे। पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़े हमले को टालने में सफल रही है।

AGTF की टीम ने आईएसआई की साजिश नाकाम की

एजीटीएफ (AGTF) की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए ISI और आतंकी रिंदा की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। गुरदासपुर के पुराने शाला थाना क्षेत्र में जंगलों से बरामद की गई इस हथियारों की खेप को लेकर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, आगे की जांच जारी है और जल्द ही उन लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी, जो रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में इस खेप के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0