MP में 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज-येलो चेतावनी

Aug 14, 2025 - 13:14
 0  140
MP में 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज-येलो चेतावनी

भोपाल 

 मध्य प्रदेश में आने वाले तीन दिन में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन में सूखा खत्म होने वाला है।

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज-येलो अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरद और नरसिंहपुर जिलों में अति भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में अति भारी वर्षा की बात सामने आई है। यहां भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन, सिहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट जिलों में येलो अलर्ट के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का अनुमान लगाया गया है।

कहीं भारी बारिश तो कहीं सूखे का दौर

बीते दिनों की बात करें तो राज्य के गुना, निवाड़ी, मंडला और टीकमगढ़ में 45 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। एक तरफ राज्य के कई इलाकों में 45 इंच बारिश हुई है, तो वहीं कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जहां बारिश की कमी देखी गई है। इस तरह राज्य में बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिनों उमरिया और कटनी जिले में अति भारी बारिश देखी गई। वहीं सागर और सीहोर में तो झोंकेदार हवाएं चलीं। इनकी स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। डिंडोरी का हाल, उमरिया और कटनी से भी बेहाल रहा। यहां भारी बारिश देखने को मिली।

आज इन जिलों में तेज बारिश के आसार गुरुवार को जिन जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है, उनमें बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। वहीं, भारी बारिश वाले जिलों में इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

कोटे की बारिश से सिर्फ 7.1 इंच दूर मध्यप्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है जबकि इस सीजन में अब तक 29.9 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे का 81 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा कोटे से सिर्फ 7.1 इंच दूर है। दूसरी ओर, अब तक 6.4 इंच ज्यादा यानी 23.5 इंच बारिश हो चुकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0