घर से तैयारी करके बनाया कमाल! हरियाणा की बेटी प्रिया लाखवान बनी हिमाचल की नई न्यायाधीश

हरियाणा
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बुरा से जुड़ी एक गर्व की खबर सामने आई है। गांव की बेटी प्रिया लाखवान ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यायाधीश बनी है। जानकारी के मुताबिक, प्रिया ने प्रदेश स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही प्रिया ने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने प्रिया को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता हर बेटी और युवा के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, “प्रिया लाखवान ने अपनी लगन, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”
घर पर रहकर की तैयारी
खास बात यह है कि प्रिया ने इस कठिन परीक्षा की तैयारी किसी महंगे कोचिंग संस्थान से नहीं, बल्कि अपने घर पर रहकर ही की। उन्होंने अनुशासन और निरंतर मेहनत से सफलता की मिसाल कायम की है। आज जब अधिकतर छात्र महंगे कोचिंग सेंटरों में हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं, ऐसे में प्रिया की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि आत्मविश्वास और समर्पण से बिना कोचिंग के भी बड़ी सफलताएं हासिल की जा सकती हैं।
साधारण परिवार से असाधारण उपलब्धि
प्रिया के पिता, राजेश सैन, बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। राजेश ने कहा, “आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अवसर मिलने पर वे किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रिया का भविष्य और भी उज्ज्वल हो और वह न्यायपालिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करे।” प्रिया लाखवान की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कहानी भी है।
What's Your Reaction?






