हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 4 गंभीर

Jun 5, 2025 - 09:14
 0  7
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 4 गंभीर

 वैशाली

वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की माौत हो गई। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है। घटना गोरौल थाना क्षेत्र में गोढीया सब्जी मंडी के पास हुई। गुरुवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा
मरने वालों की पहचान गोढीया गांव निवासी योगेंद्र शाह के 40 वर्षीय पुत्र मनोहर कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के खिडखौआ गांव निवासी बैजनाथ पटेल के 42 वर्षीय पुत्र सरोज पटेल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि बुधवार को रात करीब सात बजे के आसपास वे गोढीया से बारात में मुजफ्फरपुर गए थे। बारात से लौटते समय हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के गोरौल थाना क्षेत्र में गोढीया सब्जी मंडी के निकट उनकी कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। गोरौल थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि कार और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक मौके से फरार है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0