सावन के पहले सोमवार पर पंचक का असर कैसे करें भगवान शिव की पूजा

Jul 10, 2025 - 05:44
 0  7
सावन के पहले सोमवार पर पंचक का असर कैसे करें भगवान शिव की पूजा

5 दिन बाद पंचक लगने वाले हैं. जुलाई के महीने में पंचक सावन माह में लगेंगे. साल 2025 साल माह में सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया होगा. पंचक हर महीने पड़ने वाले वो 5 दिन होते हैं जिनको हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना जाता. हिंदू धर्म में हर काम को शुरू करने से शुभ या अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. इसीलिए पंचक वो पांच दिन होते हैं जिनमें शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते.

पंचक के दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है. इस दौरान इन सभी बातों का विशेष रूप से ख्याल रखना जरूरी होता है. इस बार सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया रहेगा. इस बार जुलाई माह में पंचक 13 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक रहेंगे.

साल 2025 में जुलाई माह में पंचक की शुरूआत रविवार के दिन से हो रही है. इसीलिए इसको रोग पंचक कहेंगे. इस दौरान शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. दक्षिण दिशा की ओर यात्रा ना करें. पंचक के दौरान चारपाई बनवाना अशुभ होता है.

जुलाई 2025 में पंचक कब?
    जुलाई माह में पंचक 13 जुलाई 2025, रविवार को शाम 6.53 मिनट पर शुरू होंगे.
    पंचक 17 जुलाई गुरुवार को रात 3.39 मिनट पर समाप्त होंगे.

सावन के सोमवार पर अगर पंचक हो तो कैसे करें पूजा?
सावन के सोमवार पर अगर पंचक का साया हो तो भी भगवान शिव की पूजा की जा सकती है.सावन के सोमवार पर पंचक होने पर भी आप भगवान शिव की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ कर सकते हैं.

पंचक को अशुभ माना जाता है, लेकिन भगवान शिव ‘काल’ के भी ‘काल’ हैं, इसलिए पंचक में शिव जी की आराधना की जाती है. इस दौरान सामान्य विधि से पूजा कर सकते हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0