कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मानव सेवा दिवस, छात्रों ने दिखाया सामाजिक समर्पण

Sep 21, 2025 - 12:14
 0  7
कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मानव सेवा दिवस, छात्रों ने दिखाया सामाजिक समर्पण

समराला 
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब में आज भाई घनैया मानव सेवा दिवस श्रद्धा सहित मनाया गया। गुरु साहिबान द्वारा दिखाए सरबत दा भला के मार्ग पर चलते हुए भाई घनैया जी ने 1704 ई. में श्री आनंदपुर साहिब की लड़ाई के दौरान बिना किसी भेदभाव के सबमें परमात्मा का रूप देखते हुए घायलों को पानी पिलाया और आवश्यकता अनुसार मरहम-पट्टी की। उनकी महान सेवाओं से विद्यार्थियों को परिचित करवाने के लिए हर साल 20 सितंबर को मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर कॉलेज के धार्मिक अध्यापक द्वारा उन के जीवन और सेवा के संकल्प के संबंध में छात्राओं के साथ विचार साझा किए गए और उन्हें निःस्वार्थ सेवा भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरांत डॉ. अंजू खुराना, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी झाड़ साहिब ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजिंदर कौर ने कहा कि हमें भाई साहिब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए मेरा-तेरा की रेखा मिटाकर तन-मन-धन से मानवता में एक परमात्मा को अनुभव करते हुए सेवा और सिमरन से जीवन को सफल बनाना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0