सीवान में बाइक से ससुराल जा रहे युवक पर नीलगाय ने अचानक लगा दी छलांग, हुई मौत

Jul 12, 2025 - 10:14
 0  6
सीवान में बाइक से ससुराल जा रहे युवक पर नीलगाय ने अचानक लगा दी छलांग, हुई मौत

सारण

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अंगोता पांडे टोला निवासी धीरन कुमार राम अपने ससुराल जा रहे थे और रास्ते में अचानक एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को बेसहारा कर दिया, बल्कि क्षेत्र में वन्यजीवों की अनियंत्रित मौजूदगी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अचानक बाइक पर छलांग मार बैठी नीलगाय
जानकारी के अनुसार, हादसा नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ और मठिया मोड़ के बीच हुआ। धीरन कुमार राम अपनी बाइक से ससुराल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक नीलगाय ने सड़क पार करते हुए उनकी बाइक पर छलांग लगा दी। धक्का इतना जबरदस्त था कि वे बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
 
सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत धीरन को उठाकर सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश पटना ले जाने के रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उन्हें वापस सीवान सदर अस्पताल लेकर आए, जहां घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई।
 
राजमिस्त्री थे धीरन
धीरन कुमार राम पेशे से राजमिस्त्री थे और परिवार का मुख्य आय स्रोत भी वही थे। उनकी मृत्यु के बाद परिवार गहरे सदमे में है। बताया जा रहा है कि उनकी अभी कोई संतान नहीं थी, जिससे पत्नी समेत परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
 
नीलगायों पर नियंत्रण लगाने की मांग
हादसे के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वे अक्सर सड़क पर अचानक आ जाती हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। यह कोई पहली घटना नहीं है, पूर्व में भी नीलगाय की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
 
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, जांच शुरू
नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0