इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा निलंबित, IRS अफसर पर किया था हमला

Jun 4, 2025 - 13:14
 0  9
इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा निलंबित, IRS अफसर पर किया था हमला

लखनऊ
 इनकम टैक्‍स विभाग के डिप्‍टी कमिश्‍नर गौरव गर्ग से मारपीट के मामले में बड़ा एक्‍शन हुआ है। आरोपी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा को सस्‍पेंड कर दिया गया है। दोनों अफसरों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट होने से हड़कंप मच गया था। योगेंद्र मिश्रा को बंगाल -सिक्किम रीजन से संबद्ध किया गया है। मारपीट की घटना सामने आने के बाद दोनों अधिकारियों के बीच आरोप और प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया था।

नरही स्थित इनकम टैक्‍स के दफ्तर में 29 मई को यह घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला कर दिया। बंद केबिन में दोनों अफसरों के बीच मारपीट शुरू हो गई। गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा। पुलिस ने उन्‍हें सिविल अस्‍पताल भर्ती करवाया।

आईपीएस रवीना त्‍यागी के पति हैं गौरव गर्ग

आपको बता दें कि गौरव गर्ग आईपीएस रवीना त्‍यागी के पति हैं। रवीना लंबे समय तक लखनऊ में डीसीपी मध्‍य पद पर तैनात रही हैं। अस्‍पताल में गौरव गर्ग ने डॉक्‍टरों से कान में सनसनाहट, दाएं पैर के घुटने में चोट और चक्‍कर आने की शिकायत की थी। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
क्रिकेट मैच के दौरान मिश्रा ने किया था हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मार्च में आईआरएस अफसरों का क्रिकेट मैच हुआ था। इस दौरान योगेंद्र मिश्रा ने टीम में शामिल नहीं करने पर जमकर हंगामा किया था। वह पिच पर ही बैठकर अधिकारियों को बुरा-भला करने लगे। आरोप है कि वह आयकर विभाग के कई अन्‍य अफसरों पर दबाव बनाया करते थे। योगेंद्र मिश्रा की पत्‍नी परिवहन विभाग में एआरटीओ के पद पर तैनात हैं।

क्या है आरोप

29 मई की शाम आयकर भवन के छठे तल पर एक वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में गौरव गर्ग और 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी संयुक्त आयुक्त बैठे थे। यहां एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक कानपुर में तैनाती के दौरान और किसी आरटीआई को लेकर गौरव गर्ग और संयुक्त आयुक्त के बीच कहासुनी होने लगी। वरिष्ठ अधिकारी ने हस्तक्षेप किया लेकिन तब तक बात बढ़ चुकी थी। दोनों के बीच तेज आवाज में कहासुनी के बीच मारपीट होने लगी।

आरोप है कि संयुक्त आयुक्त ने पानी से भरा गिलास फेंककर मारा। हाथापाई के दौरान उनकी अंगूठी गौरव गर्ग के चेहरे पर लग गई। हल्ला मचने पर कर्मचारी भी पहुंचे। किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों के विवाद को कैसे शांत कराया जाए। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी का दरवाजा खुलवाकर दूसरे अधिकारी कमरे में पहुंचे तो मारपीट हो रही थी। इसमें गौरव के चेहरे, सिर और हाथ पर चोट थी। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूचना हजरतगंज पुलिस को दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0