भारत की सधी हुई शुरुआत, 237 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे रोहित-गिल

Oct 25, 2025 - 08:14
 0  6
भारत की सधी हुई शुरुआत, 237 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे रोहित-गिल

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती बॉलिंग के आगे पूरी टीम 236 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को 2 और कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गया। भारत को जीत के लिए 237 रनों का टारगेट मिला है।

भारत की धीमी शुरुआत
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुछ ओवर देखने के बाद दोनों प्रहार करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट, भारत को 237 का टारगेट
हर्षित राणा ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 236 रनों पर ही समेट दिया है। राणा की यह पारी की चौथी सफलता है। वह इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में ही भारत के आगे घुटने टेक दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0