53 वीं राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में इंदौर ओवरऑल चैम्पियन और भोपाल उप विजेता रही

Jun 6, 2025 - 07:44
 0  6
53 वीं राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में इंदौर ओवरऑल चैम्पियन और भोपाल उप विजेता रही

खंडवा

मध्य प्रदेश तैराक संघ की पांच दिवसीय 53 वीं राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में इंदौर ओवरऑल चैम्पियन और भोपाल उप विजेता रही। इंदौर ग्रुप के खिलाडिय़ों ने ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन कर 706 अंक हासिल कर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। भोपाल ग्रुप के खिलाडिय़ों ने 263 अंक के साथ रनरअप ट्राफी हासिल की है.

इंदौर चैम्पियन, भोपाल के खिलाड़ी उप विजेता
मध्य प्रदेश तैराक संघ की पांच दिवसीय 53 वीं राज्य स्तरीय तैराक प्रतियोगिता में इंदौर ओवरऑल चैम्पियन और भोपाल उप विजेता रही। इंदौर ग्रुप के खिलाडिय़ों ने ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन कर 706 अंक हासिल कर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा कर लिया। भोपाल ग्रुप के खिलाडिय़ों ने 263 अंक के साथ रनरअप ट्राफी हासिल की है। तीसरे नंबर पर नीमच के खिलाड़ी रहे। नीमच ग्रुप ने 206 अंक बनाए। प्रतियोगिता में इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर,नीमच, उज्जैन, खंडवा समेत प्रदेशभर से 550 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने वितरण की ट्राफी
गुरुवार को फाइनल प्रदर्शन हुआ। ओवरऑल चैम्पियन इंदौर और रनरअप भोपाल की टीम रही। इस अवसर विजेता उप विजेता खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर दीक्षा, मध्य प्रदेश तैराक संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा, जिला तैराक संघ के सचिव राकेश जोशी, देवा स्वीमिंग इंस्टीट्यूट के संचालक महेंद्र बिल्लोरे समेत तकनीकी टीम रही। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।


इन खिलाडिय़ों का भी बेहतर प्रदर्शन
जिला तैराक संघ सचिव राकेश जोशी ने बताया कि इंदौर आल ओवर विजेता और भोपाल उप विजेता रही। इसी तरह हंससिद्ध कोठारी ग्वालियर, शौर्य पटेल जबलपुर, ऋत्विक बाफना जबलपुर , कृष्ण प्रताप सिंह राठौड़ ग्वालियर, आयुष शर्मा नीमच, पार्थ सिंगरोल भोपाल, सिद्धांत पंकज सोनकुसरे राजघर, अथर्व जायसवाल खंडवा, श्लोक गुरेजा इंदौर, कृष्णा श्रीवास इंदौर, अधिप तिवारी खरगोन, अक्षत नेवारे भोपाल।

इन खिलाडिय़ों ने हिट किया
आहना मंगल इंदौर, कनकश्री धारवाल नीमच, आस्था गोसाई इंदौर, चारवी शर्मा राजघर, जुनैना हुसैन उज्जैन, शिल्पी कोल जबलपुर, सुनिधि वालुजकर नीमच, अरण्य जैन खंडवा।

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0