वॉशिंग मशीन ड्रायर से आ रही खटखट की आवाज़? जानिए आसान घरेलू उपाय जो तुरंत देंगे राहत

Oct 31, 2025 - 09:44
 0  7
वॉशिंग मशीन ड्रायर से आ रही खटखट की आवाज़? जानिए आसान घरेलू उपाय जो तुरंत देंगे राहत

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से काफी सहूलियत हो जाती है। टाइम भी बचता है और मेहनत भी। सेमी ऑटोमेटिक और फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के साथ ड्रायर भी आता है, जो कपड़े सुखाता है। लेकिन कभी-कभी इसमें समस्या आ जाती है। जैसे ड्रायर खटपट करता है और घूमता नहीं। इससे बहुत परेशानी होती है। कपड़े अच्छे से नहीं सूखते, शोर बहुत होता है और मशीन खराब हो सकती है। ड्रायर का ड्रम घूमना बंद हो जाए या धीमा हो जाए, तो कपड़े गीले रह जाते हैं। बिजली का बिल भी ज्यादा आता है क्योंकि मशीन ज्यादा लोड लेती है। लेकिन आप चाहें तो इस खटपट की आवाज से मुक्ति पा सकते हैं और खराब पड़े ड्रायर को ठीक कर सकते हैं।

बेयरिंग चेक करें
कूल ब्लू की रिपोर्ट बताती है कि अगर स्पिन करते समय खटखट की आवाज आ रही है तो बेयरिंग खराब हो सकते हैं। बेयरिंग मशीन के ड्रम को सहारा देते हैं। खाली ड्रम को हाथ से घुमाकर देखें। अगर आसानी से घूमता है तो बेयरिंग ठीक हैं। अगर ड्रम हिलता है या जंग लगा महसूस होता है तो बेयरिंग बदलने का समय है। वारंटी में है तो सप्लायर को फोन करें। वे मुफ्त ठीक कर देंगे।

शॉक एब्जॉर्बर चेक करें
शॉक एब्जॉर्बर और स्प्रिंग कमजोर हो जाएं तो ड्रम ज्यादा हिलता है। ड्रम को आगे-पीछे हिलाकर देखें। अगर आवाज आए तो ये खराब हैं। इन्हें बदलकर समस्या ठीक हो जाएगी।

फिल्टर साफ करें
टिकटिक की आवाज अक्सर फिल्टर से आती है। जेब में छोड़ी बटन या हेयर क्लिप ड्रम में चली जाती हैं। हर कुछ महीने में फिल्टर साफ करें। इससे आवाज बंद हो जाएगी।

वॉटर हैमर अरेस्टर लगाएं
पानी की पाइप से आवाज या कंपन आ रहा है तो पाइप में हवा ज्यादा है। इसे वॉटर हैमर कहते हैं। वॉटर हैमर अरेस्टर खरीदें। पहले मैन वाल्व बंद करें। मशीन का पानी बंद कर फिर खोलें। टी-यूनिट से अरेस्टर लगाएं। टी-यूनिट पर सीलिंग टेप लगाएं।

सेफ्टी बोल्ट हटाकर देखें
जब आप नई मशीन खरीदते हैं तो इसमें सेफ्टी के लिए बोल्ट लगे आते हैं. यदि इन्हें नहीं हटाया जाता है तो वॉशिंग मशीन स्पिन करते हुए जोर-जोर से हिलने लगती है। इसलिए जरूरी है कि पहले ही यूजर मैनुअल को ध्यान से पढ़ते हुए इसके बोल्ट निकाल लें। बता दें कि ऐसा बार-बार नहीं करना पड़ेगा। आप जब मशीन खरीदकर लाएं और इसे इंस्टॉल करें, तभी ही ये काम कर लें।

मोटर में हो सकती है खराबी
अगर ड्रायर का ड्रम बिल्कुल नहीं घूमता, लेकिन मशीन चालू होती है, तो मोटर में दिक्कत हो सकती है। पुरानी मशीनों में मोटर के ब्रश घिस जाते हैं। इससे मोटर चलती है लेकिन ड्रम को नहीं घुमाती। मशीन बंद करके पीछे का पैनल खोलें और बेल्ट देखें। नई बेल्ट सस्ती मिलती है। ब्रश चेक करने के लिए मोटर निकालें। ब्रश छोटे होते हैं, घिसे हों तो नए लगाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0