₹50,249 में मिलेगा iPhone, Samsung और OnePlus के फोन भी होंगे सस्ते

Jan 13, 2026 - 11:14
 0  8
₹50,249 में मिलेगा iPhone, Samsung और OnePlus के फोन भी होंगे सस्ते

नई दिल्ली

अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 15 जनवरी से सेल का लाभ मिलेगा। सेल शुरू होने से पहले आईफोन की कीमत रिवील कर दी गई हैं। नए आईफोन पर भी तगड़ा ऑफर है।

Amazon Republic Day Sale 2026 की डेट आ गई है। 16 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली सेल में स्मार्टफोन और एक्ससेरीज पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। सेल के दौरान SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। सेल पेज, अमेजन पर लाइव हो गया है। साथ ही, आईफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स भी लाइव कर दिए हैं। सेल पेज के अनुसार, आईफोन 15 को सेल में 50229 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, लेटेस्ट आईफोन यानी आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स पर भी ऑफर हैं। आईफोन के साथ-साथ सैमसंग, वनप्लस, रेडमी, रियलमी और वीवो फोन्स की डील्स भी रिवील कर दी गई हैं। आइये, जानते हैं कितने का मिलेगा कौन सा फोन।

प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले शुरू होगी सेल
अमेजन की सेल 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी। प्राइम मेंबर्स एक दिन पहले यानी 15 जनवरी, 2026 से सेल का लाभ उठा पाएंगे। सेल में SBI के कार्ड पर छूट दी जाएगी। साथ ही साथ प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी होगा। प्रोडक्ट्स को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर सेल 17 जनवरी से शुरू हो रही है।

91,294 रुपये में मिलेगा नया आईफोन
आईफोन को सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका आने वाला है। सेल में आईफोन 15 आपको 50,249 रुपये में मिलेगा। वहीं, आईफोन 17 प्रो को सेल के दौरान 1,25,400 रुपये में खरीद पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है। इसके अलावा, आईफोन 17 प्रो मैक्स को सेल में 1,40,400 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अभी इसकी कीमत 1,49,900 रुपये है। सेल में ऐपल के सबसे पहले फोन आईफोन एयर पर भी अच्छा ऑफर होगा। यह 91,249 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन अभी 1,19,900 रुपये में मिल रहा है। ध्यान रखें कि ये कीमतें बैंक डिस्काउंट के साथ हैं। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके और भी कम में नया आईफोन खरीद पाएंगे।

इन एंड्रॉयड फोन पर तगड़ा डिस्काउंट
आईफोन के अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी छूट में मिलेंगे। Samsung Galaxy M17 को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iQOO 15 फोन 69,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, OnePlus 15 की कीमत 68,999 रुपये हो जाएगी। ओप्पो, वीवो, रेडमी और रियलमी के फोन पर भी ऑफर्स हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0