जसप्रीत बुमराह का कमाल! गिल्लियां उड़ा कर आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, अब कपिल देव-कुंबले पर नजर

Nov 14, 2025 - 13:14
 0  6
जसप्रीत बुमराह का कमाल! गिल्लियां उड़ा कर आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, अब कपिल देव-कुंबले पर नजर

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। एडन मार्करम और रायन रिकल्टन की सलामी जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को तूफानी शुरुआत दी और पहले 10 ओवर के अंदर स्कोरबोर्ड को 50 के पार पहुंचा दिया। इस जोड़ी को जसप्रीत बुमराह ने 11वें ओवर में रायन रिकल्टन को बोल्ड करके तोड़ा। इस विकेट के साथ बुमराह पूर्व स्पिनर आर अश्विन का एक गजब का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।

यह रिकॉर्ड है भारतीय गेंदबाज द्वारा करियर में बोल्ड के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। जसप्रीत बुमराह के करियर में यह 152वां मौका था, जब उन्होंने किसी बल्लेबाज को बोल्ड किया हो। वहीं अश्विन ने यह कारनामा 151 बार किया था। अब जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके आगे दो दिग्गज कपिल देव और अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने अपने करियर में सबसे अधिक 186 विकेट बोल्ड करके लिए।

भारतीयों द्वारा लिए गए सबसे अधिक बोल्ड विकेट-
186 - अनिल कुंबले
167 - कपिल देव
152 - जसप्रीत बुमराह*
151 - आर अश्विन
145 - रवींद्र जडेजा
142 - जहीर खान
136 - मोहम्मद शमी
125 - जवागल श्रीनाथ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0