जेमिमा का जलवा! हरमन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को हराया, भारत ने रचा इतिहास – वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री
 
                                नवी मुंबई
नवी मुंबई का मैदान, तारीख 30 अक्टूबर और मौका था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल का... यह मुकाबला भारत के लिए ऐसा था, जहां उसके सामने 7 बार की वर्ल्ड चैम्पियन थी. मुकाबले में भारत के सामने एक मुश्किल रन चेज था. लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की साझेदारी से टीम ने वापसी की जीत दिलाई. भारत ने 9 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की.
जब भारत ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई, तो जेमिमा रोड्रिग्स दौड़कर अमनजोत कौर के पास पहुंचीं. उन्होंने उन्हें उठाया और फिर पिच के पास लेट गईं. कुछ ही सेकंड में बाकी खिलाड़ी भी बिजली की रफ्तार से मैदान पर दौड़ आए, जैसे उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारत तीसरी बार और 2017 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गया है.
ऑस्ट्रेलिया का 16 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूटा 
339 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रॉड्रिग्स (नाबाद 127) और हरमनप्रीत (89) की शानदार पारियों के दम पर लक्ष्य 9 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई भी टीम नहीं होगी. भारत अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. DY पाटिल स्टेडियम में मौजूद 34,651 दर्शकों ने क्रिकेट का यादगार दिन देखा.
महिला विश्व कप में सबसे लंबी जीत का सिलसिला
15 - ऑस्ट्रेलिया (2022-2025) - 30 अक्टूबर 2025 को यह सिलसिला टूट गया
15 - ऑस्ट्रेलिया (1997-2000)
12 - ऑस्ट्रेलिया (1978-1982)
11 - न्यूज़ीलैंड (1988-1993)
10 - इंग्लैंड (1993-1997)
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की पिछली हार भी भारत के खिलाफ ही हुई थी: 2017 के डर्बी सेमीफाइनल में. 
विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया
मैच: 6, जीत: 4, हार 2 (दोनों भारत के खिलाफ)
वहीं इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने कई नायाब कीर्तिमान अपनी झोली में दर्ज कर लिए. आइए उन पर भी एक नजर डाल लेते हैं. वैसे महिला क्रिकेट के इतिहास में 30 अक्टूबर 2025 का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर न केवल वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई, बल्कि कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.
ऐसी रही भारत की बैटिंग
339 रनों के जवाब में उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा जो प्रतीका रावल की इंजरी के बाद टीम से जुड़ी थीं. वो कमाल नहीं कर सकीं. शेफाली के बल्ले से केवल 10 रन आए. इसके बाद 10वें ओवर में स्मृति मंधाना का विकेट गिर गया. मंधाना ने 24 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. दोनों ने 18वें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 36वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब कप्तान हरमनप्रीत 89 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत और जेमिमा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई थी.
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन 41वें ओवर में वह 24 रन बनाकर रन आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर पर जेमिमा टिकी रहीं. उन्होंने 115 गेंदों में शतक लगाया. इसके बाद 46वें ओवर में ऋचा का विकेट गिरा. ऋचा ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. जब ऋचा आउट हुईं तो भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 29 रनों की जरूरत थी. लेकिन इसके बाद अमनजोत और जेमिमा ने भारत को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी. भारत का फाइनल मैच अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ होगा. जेमिमा ने 127 रनों की नाबाद पारी में 14 चौके लगाए.
 
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. कप्तान एलिसी हीली केवल 5 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद लिचफील्ड और एलिस पेरी के बीच शतकीय साझेदारी हुई. लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 के पार पहुंच गया. लेकिन लिचफील्ड एक छोर पर टिकीं रहीं. उन्होंने 77 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. हालांकि, 28वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, जब अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को बोल्ड किया. लिचफील्ड ने 93 गेंद में 119 रन बनाए. लिचफील्ड ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए. 34वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा जब बेथ मूनी का विकेट श्री चरणी ने झटका. मूनी ने 24 रन बनाए.
इसके बाद 36वें ओवर में फिर श्रीचरणी ने भारत को सफलता दिलाई और सदरलैंड को आउट किया. 40वें ओवर में भारत को 5वीं सफलता मिली, जब एलिस पेरी का विकेट राधा ने झटका. पेरी ने 77 रन बनाए. इसके बाद 43वें ओवर में मैकग्रा रन आउट हुईं. इसके बाद एश्ली गार्डनर ने तूफानी फिफ्टी जड़ी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 के स्कोर पर सिमट गई.
1- पहला तो यह कि यह किसी विश्वकप में एक मैच का सबसे ज्यादा एग्रीगेट स्कोर है... 
महिला वनडे में सर्वाधिक मैच कुल योग (एग्रीगेट स्कोर)
781 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025
679 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई वनडे, 2025 विश्व कप
678 - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिस्टल, 2017 विश्व कप
661 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2025 विश्व कप
651 - भारत  बनाम दक्षिण अफ्रीका-विजेता, कोलंबो रॉयल्स, 2025
2- भारत ने 339 रन का पीछा कर महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा सफल चेज पूरा किया
300+ टारगेट चेज महिला वर्ल्ड कप कप में 
339 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई (2025 WC)
331 – ऑस्ट्रेलिया vs भारत, विशाखापट्टनम (2025)
302 – श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका, पोटचेफस्ट्रूम (2024)
3- यह पहली बार है जब किसी ODI वर्ल्ड कप नॉकआउट (पुरुष या महिला) में 300+ टारगेट चेज किया गया
4- भारत का 341/5 स्कोर महिला ODI में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज (369/10 vs AUS, दिल्ली, 2025 के बाद) है. इससे पहले भारत का सर्वाधिक सफल चेज़ 265 रन था (vs ऑस्ट्रेलिया, मैके, 2021)
5- जेमिमा रॉड्रिग्स बनीं महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज (पहली थीं नैट सिवर-ब्रंट – 148*, 2022 फाइनल में)
6- भारत तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा (2005, 2017, 2025), अब उसके पास पहली बार यह खिताब जीतने का मौका है. 
7- इससे पहले भारत ने कभी भी वर्ल्ड कप में 200+ रन का लक्ष्य चेज़ नहीं किया था
8- भारत अब फाइनल में पहली बार पहुंची साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा इतिहास में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ना ऑस्ट्रेलिया होगी और न इंग्लैंड की टीम. 
कुल मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि एक नई कहानी लिख दी, अब बस अफ्रीका को 2 नवंबर को रौंदकर नई इबारत लिखनी होगी.
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            