झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा सौंपा, अब सरकार की मंजूरी का इंतजार

Nov 5, 2025 - 11:14
 0  7
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा सौंपा, अब सरकार की मंजूरी का इंतजार

रांची 

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्र इस खबर को सही बता रहे हैं. अनुराग गुप्ता को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया गया था, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर अवमानना याचिका मंजूर नहीं की जा सकती है.

हालांकि, केंद्र सरकार ने इस नियुक्ति को नियम खिलाफ करार देते हुए राज्य सरकार को लगातार तीन बार पत्र लिखा था. अनुराग गुप्ता को आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति से संबंधित यूपीएससी (UPSC) की मीटिंग में भी आने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि झारखंड को जल्द नया डीजीपी मिल सकता है. 2026 जुलाई तक के लिए राज्य सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी नियुक्त किया था. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0