कंवरपाल गुर्जर का राहुल गांधी पर जोरदार निशाना, कहा- नेता नहीं हैं उस स्तर के

Aug 12, 2025 - 13:14
 0  6
कंवरपाल गुर्जर का राहुल गांधी पर जोरदार निशाना, कहा- नेता नहीं हैं उस स्तर के

यमुनानगर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने तीखा सियासी हमला बोला है।  कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है लेकिन वह एक गैर जिम्मेदार नेता है। राफेल खरीद पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए, डोकलाम और सर्जिकल जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार की खुली आलोचना की।  जब भी देश के गौरव की बात आती है तो राहुल गांधी गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं।

 पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उस लेवल के नेता नहीं है जिस स्तर पर उन्हें बिठाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एक अयोग्य नेता को देश की सर्वोच्च कुर्सी पर बिठाया जाए देश की जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं कर सकती। कंवरपाल गुर्जर ने राबर्ट वाडा लैंड डील पर उठ रहे सवालों पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इतनी जल्दी प्रॉपर्टी के रेट बढ़ जाए इसमें कहीं ना कहीं गड़बड़ी जरूर है ऐसी चीज जरूर शक पैदा करती है जल्द जांच में सब कुछ सामने भी आ जाएगा। कंवरपाल गुर्जर ने 15 अगस्त पर देशभर में निकाली जा रही भाजपा की तरफ से तिरंगा यात्रा को लेकर भी बयान दिया है कंवरपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को एक उत्सव में बदल दिया है जिसमें जनता की भागीदारी भी बढ़ गई है।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0