पंजाब में केजरीवाल का बड़ा तोहफा, सभी वर्गों को मिलेगी ये मुफ्त सुविधा

Jul 8, 2025 - 15:14
 0  6
पंजाब में केजरीवाल का बड़ा तोहफा, सभी वर्गों को मिलेगी ये मुफ्त सुविधा

पंजाब
पंजाब सरकार ने आज राज्य में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने तीन साल के अंदर पंजाब में लोगों के लिए मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सिर्फ शर्त यह है कि वह व्यक्ति पंजाब का नागरिक होना चाहिए। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह योजना 2 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और हर गांव और शहर में कैंप लगाकर लोगों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए सिर्फ वोटर कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी। किसी से न तो जाति पूछी जाएगी और न ही आमदन। हर व्यक्ति को अलग से हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिससे लोग 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसके अलावा अगर किसी के पास हेल्थ कार्ड नहीं है और वह बीमार पड़ जाता है तो वह इलाज के लिए सीधे अस्पताल में अपना वोटर कार्ड और आधार कार्ड लेकर जाकर अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकेगा और फिर उसे इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0