वॉर 2 में कियारा आडवाणी का फियरलेस एक्शन अवतार आया सामने, पोस्टर ने मचाया तहलका

Jun 26, 2025 - 14:44
 0  7
वॉर 2 में कियारा आडवाणी का फियरलेस एक्शन अवतार आया सामने, पोस्टर ने मचाया तहलका

 

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म वॉर 2 से उनका नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।

फिल्म 'वॉर 2' के मेकर्स ने फिल्म के लीड कास्ट के पोस्टर्स रिलीज़ कर दिए हैं। नये पोस्टर में कियारा आडवाणी का एक नया और दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला। बंदूक थामे, तीखी और आत्मविश्वास से भरी निगाहों के साथ कियारा का लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है। ये लुक एक धमाकेदार एक्शन जर्नी का वादा करता है।बिकिनी लुक से दर्शकों को चौंकाने के बाद, अब कियारा को एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में पेश किया गया है, एक ऐसी एक्शन हीरोइन के रूप में, जो न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि ताकतवर और बेखौफ भी। उनके इस नए लुक ने यह साफ कर दिया है कि 'वॉर 2' में वह एक बड़ा सरप्राइज़ बनकर सामने आने वाली हैं।

पोस्टर में कियारा के चेहरे की गंभीरता और पोज़ की ताकत इस बात की गवाही देती है कि वह इस एक्शन-एंटरटेनर में किसी से कम नहीं होंगी। दर्शक और क्रिटिक्स इस लुक से पहले ही काफी प्रभावित हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने मिया है।इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0