पंचकूला में शिवलोक मंदिर के पास मिला तेंदुए का शावक, कुत्तों ने किया हमला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Jul 16, 2025 - 11:44
 0  6
पंचकूला में शिवलोक मंदिर के पास मिला तेंदुए का शावक, कुत्तों ने किया हमला, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पंचकूला 
पंचकूला जिले के पिंजौर में स्थित शिवलोक मंदिर के पास एक तेंदुए का शावक दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। शावक को कुछ आवारा कुत्ते नोच रहे थे, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए कुत्तों के झुंड को भगा दिया। शावक को देखकर लोग थोड़ी देर के लिए घबरा जरूर गए, लेकिन उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजौर गार्डन में पहुंचाया गया।

पानी पीने आया था शावक, मां और एक और बच्चे के साथ
वन्यजीव विभाग के इंस्पेक्टर सुरजीत (पंचकूला) ने बताया कि शावक को सुरक्षित बचा लिया गया है। उनके अनुसार, यह तेंदुए का बच्चा संभवतः अपनी मां और एक अन्य शावक के साथ पास ही बहती नदी पर पानी पीने आया होगा, लेकिन रास्ता भटक गया। उन्होंने यह भी बताया कि आमतौर पर मादा तेंदुआ दो शावकों को जन्म देती है, इसलिए संभावना है कि उसकी मां और एक अन्य शावक अब भी आसपास के इलाके में ही मौजूद हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी, इलाके में अलर्ट
मादा तेंदुआ और दूसरे शावक की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए वन विभाग की टीम ने पिंजौर और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस बीच, पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जंगल या नदी के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को इन इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0