लुखी गांव को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, मंत्री ने जताया आत्मीय जुड़ाव

Jul 18, 2025 - 16:44
 0  7
लुखी गांव को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, मंत्री ने जताया आत्मीय जुड़ाव

कोसली 
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री और अटेली विधायक आरती सिंह राव ने कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लुखी में उप-स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास कर ग्रामीणों को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की सौगात दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए आरती सिंह राव ने कहा कि गांव लुखी से उनका पारिवारिक और आत्मीय जुड़ाव है, जो सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक रिश्ता भी है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा कर उन्हें विशेष प्रसन्नता हो रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर बोलते हुए मंत्री ने कहा, "प्रदेश में दवाइयों की कोई कमी नहीं है, असल समस्या उनके डिस्ट्रीब्यूशन की है। हमने इस दिशा में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और जल्द ही वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा, जिससे आमजन को समय पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकें। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में 700 से अधिक पीएचसी, सीएचसी और उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को सुधारने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है। इनमें से जो भवन जर्जर स्थिति में हैं, उनके पुनर्निर्माण के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा जो केंद्र किराये के भवनों में चल रहे हैं, उन्हें जल्द ही स्थायी भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। 

लुखी गांव को 11 लाख रूपये देने की घोषणा
मंत्री ने गांव लुखी की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य, शिक्षा, जल आपूर्ति और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मंत्री आरती सिंह राव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से गांव को एक नई पहचान और नई दिशा मिल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0