पंजाब में विदेशी सोने की बड़ी तस्करी नाकाम, थाईलैंड से लाया गया 601 ग्राम सोना जब्त, एक गिरफ्तार

Dec 13, 2025 - 14:44
 0  6
पंजाब में विदेशी सोने की बड़ी तस्करी नाकाम, थाईलैंड से लाया गया 601 ग्राम सोना जब्त, एक गिरफ्तार

लुधियाना
 विदेशी सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लुधियाना जोनल यूनिट ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सुनियोजित ऑपरेशन के तहत 24 कैरेट विदेशी सोना जब्त किया है। यह कार्रवाई थाईलैंड से हवाई मार्ग के जरिए भारत लाए गए सोने की पंजाब में आपूर्ति से जुड़े एक संगठित तस्करी नेटवर्क के खिलाफ की गई है। डीआईआई को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह पता चला था कि कोलकाता से ट्रेन के जरिए एक कैरियर विदेशी मूल का सोना लेकर पंजाब की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही डीआरआई की चंडीगढ़ रीजनल यूनिट की टीम को अलर्ट किया गया और अधिकारियों ने अंबाला जंक्शन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही चिन्हित कैरियर ट्रेन से अंबाला जंक्शन पर उतरा, वह लुधियाना जाने वाली एक बस में सवार हो गया। इसके बाद डीआईआई अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए बस को बीच रास्ते में रोका और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।
मौके पर ही की गई पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह थाईलैंड से हवाई मार्ग के जरिए भारत में तस्करी कर लाए गए विदेशी सोने को पंजाब में डिलीवरी देने जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी कोलकाता से दिल्ली और फिर अंबाला होते हुए लुधियाना पहुंच रहा था। यह पूरी खेप एक संगठित तस्करी सिंडिकेट के निर्देश पर लाई जा रही थी, जिसमें कई लोग शामिल हैं। पूछताछ के बाद गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया, जिसमें आरोपी के कब्जे से 601 ग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना बरामद किया गया। जब्त किए गए सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख 1 हजार रुपए आंकी गई है।
डीआरआई के अधिकारियों ने कस्टम्स एक्ट, 1962 के प्रावधानों के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जब्त किए गए सोने को अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार यह मामला केवल एक कैरियर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
फिलहाल डीआरआई इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। जांच में सोने की खरीद के स्रोत, वित्तीय लेन-देन, हवाला चैनलों, पहले की गई खेपों और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। साथ ही, इस तस्करी नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0