इराक के सुपरमार्केट में भीषण आग, 50 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत

Jul 17, 2025 - 09:14
 0  7
इराक के सुपरमार्केट में भीषण आग, 50 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत

कूत
 इराक के पूर्वी शहर कूत में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां 16 जुलाई, 2025 की रात एक हाइपरमार्केट और रेस्तरां में भीषण आग लग गई, जिसमें 50 लोग मारे गए और बहुत से लोग जख्मी हुए हैं. इराक की स्टेट न्यूज एजेंसी आईएनए ने वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही के हवाले से यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पांच मंजिला इमारत को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा गया, जहां दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे.

इलाके के गवर्नर ने बताया कि आग उस समय लगी, जब मार्केट में मौजूद रेस्तरां में बहुत से परिवार खाना खा रहे थे और लोग दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. आपको बता दें कि ये शॉपिंग मॉल हाल ही में बना था और प्राइमरी रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट रही. घटना में हुई मौतों की वजह से गवर्नर ने तीन दिन के शोक की घोषणा की और हादसे की जांच शुरू कर दी, जिसके नतीजे 48 घंटे में आने की उम्मीद है.

आईएनए के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए हैं. उन्होंने इसे त्रासदी और आपदा करार दिया है. ये घटना कूत शहर के लिए बड़ा झटका है हालांकि इराक में इस तरह आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. साल 2021 में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक विस्फोट से 82 लोग मारे गए थे जबकि साल 2023 में निनेवेह के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी से लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0