MCG की कार्रवाई: शक्ति पार्क क्षेत्र से 6 अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त

Aug 8, 2025 - 16:14
 0  6
MCG की कार्रवाई: शक्ति पार्क क्षेत्र से 6 अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त

गुड़गांव
नगर निगम गुड़गांव की जोन-1 एनफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को सेक्टर-10ए स्थित शक्ति पार्क में अवैध रूप से बनाए गए स्ट्रक्चरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 गोदामनुमा निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।

निगम को स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि शक्ति पार्क जैसे रिहायशी इलाके में अवैध रूप से कबाड़ के गोदाम बनाए गए हैं और उनमें कमर्शियल गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इससे न केवल क्षेत्र की शांति और सुरक्षा प्रभावित हो रही थी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।

इन शिकायतों की पुष्टि होने के बाद, नगर निगम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया। सहायक अभियंता आरके मोंगिया और कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए इन सभी अनाधिकृत स्ट्रक्चरों पर पीला पंजा चलाया और उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में संतोष का माहौल है और उन्होंने नगर निगम की इस पहल की सराहना की है। निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0