पटियाला में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन

Sep 16, 2025 - 10:44
 0  6
पटियाला में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन

संगरूर 
पटियाला में क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, ठेका, आउटसोर्स और एंटी लारवा कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपा। सरकारी माता कुशलिया अस्पताल के बाहर रोष रैली के बाद स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के नाम मांगों का ज्ञापन दिया गया। कर्मचारी नेता दर्शन सिंह लुबाना, जगमोहन नोलखा, शिव चरण ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला है, तब से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी, पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियनें चरणबद्ध तरीके से अपनी मांगें लगातार रख रही हैं। लेकिन मांगों का न तो स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय और न ही संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बातचीत के जरिए समाधान किया गया है। नेताओं ने कहा कि सरकार और विभाग द्वारा उनका लगातार शोषण किया जा रहा है।

रैली में राजेश कुमार, राम कैनाश, सुनीता, तरलोचन मारू, तरलोचन मंडोली, धरमिंदर, अमरनाथ, स्वर्ण सिंह, रूपिंदर, हरप्रीत सिंह, बलबीर सिंह, सतविंदर सिंह, बलदेव सिंह, हरचरण सिंह मुक्तसर, धरमिंदर, हरदीप सिंह, कुलजीत सिंह फतेहगढ़ आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0