स्कूलों में बदला मिड डे मील, ठण्ड से बचाने बच्चों को मिलेगी गुड़-रोटी और सोया खिचड़ी

Jan 20, 2026 - 10:44
 0  8
स्कूलों में बदला मिड डे मील, ठण्ड से बचाने बच्चों को मिलेगी गुड़-रोटी और सोया खिचड़ी

चंडीगढ़.

18 दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए है। ऐसे में अब सरकारी स्कूलों के रणीय ऊर्जा छात्रों के लिए सोमवार से मिड डे मील योजना के तहत पौष्टिक भोजन में बदलाव भी किया है। इसमें पहली बार गुड़-रोटी व सोया खिचड़ी भी जोड़ी गई है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जनवरी 2026 का मिड डे मील शेड्यूल जारी किया है।

यह योजना बाल वाटिका से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए लागू है। जनवरी में प्रत्येक दिन बच्चों को अलग-अलग पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, 19 जनवरी को सब्जी पुलाव और काला चना, 20 जनवरी को रोटी और घीया चना की दाल, 23 जनवरी को गुड़ रोटी और दही, 27 जनवरी को पौष्टिक सोया खिचड़ी परोसी जाएंगी। चौथे सप्ताह में पहले सप्ताह का जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0