लापता की तलाश! पोस्टर में नाम तेजस्वी यादव, BJP ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

Dec 17, 2025 - 11:44
 0  6
लापता की तलाश! पोस्टर में नाम तेजस्वी यादव, BJP ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज


पटना

बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता बताया है।

"लापता की तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, पहचान- 9वीं फेल…",

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बिहार बीजेपी ने लिखा कि लापता का तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, पहचान- 9वीं फेल, आखिरी बार कब देखा- मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए।

लापता की तलाश!

नाम: तेजस्वी यादव
पहचान: 9वीं फेल pic.twitter.com/wNb41hnwOZ
    
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन ही सदन की कार्यवाही में शामिल रहे और विपक्ष के नेता चुने जाने के बावजूद सेशन की बाकी कार्यवाही में मौजूद नहीं रहे। 1-2 दिसंबर को सदन में हाज़िर रहने के बाद 3 दिसंबर से तेजस्वी यादव से गायब है। उनकी अचानक अनुपस्थिति बिहार की सियायत में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद परिवार संग उनके विदेश यात्रा पर जाने की खबर सामने आई, वहीं विरोधी दलों के नेताओं द्वारा उन पर जमकर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ 25 सीटों ही कब्जा कर पाई। वहीं हार के बाद तेजस्वी यादव ने कोई बयान दिया। मीडिया से दूरी बनाकर रखी हुई। हालांकि अभी तक आरजेडी का इस पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं आया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0