मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट जोहारफा खोला, मुगलई, पारसी, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे

Jul 17, 2025 - 09:14
 0  6
मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट जोहारफा खोला, मुगलई, पारसी, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे

हैदराबाद 

मोहम्मद सिराज ने अपने सीनियर्स की तर्ज पर नई राह चुन ली है. सिराज ने हैदराबाद में अपना पहला रेस्टोरेंट जोहारफा खोला है. इसमें मुगलई, पारसी, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे. इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग 24 जून को हुई है. सिराज इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. वे भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे सीनियर पेसर हैं. 

मोहम्मद सिराज ने अपना रेस्टोरेंट बंजारा हिल्स पर खोला है. सिराज ने इस बारे में कहा, ‘जोहारफा मेरे दिल के काफी करीब है. हैदराबाद शहर ने मुझे पहचान दी है. अब इस रेस्टारेंट के जरिये मैं शहर को कुछ लौटाना चाहता हूं. यहां लोगों को घर जैसा खाना परोसा जाएगा.’ इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और जहीर खान भी रेस्टारेंट खोल चुके हैं.

मोहम्मद सिराज के हवाले से कहा गया है कि उनके रेस्टोरेंट जोहारफा में बेहद अनुभवी शेफ हैं. यहां आने वाले लोगों को हाई क्वालिटी का खाना मिलेगा. इस रेस्टारेंट की सबसे बड़ी खासियत यह भी होगी कि यहां पारंपरिक खानों पर जोर होगा. जो लोग देश-दुनिया का बेहतरीन भोजन करना चाहते हैं, उन्हें यहां आना चाहिए.

37 वर्षीय सिराज भारत के लिए 37 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 102 विकेट लिए हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 71 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0