नगर निगम के दफ्तर 15 अगस्त को भी खुलेंगे, अधिकारियों ने लिया अहम फैसला

Aug 14, 2025 - 12:14
 0  6
नगर निगम के दफ्तर 15 अगस्त को भी खुलेंगे, अधिकारियों ने लिया अहम फैसला

लुधियाना
नगर निगम के ऑफिस ब्याज पेनल्टी की माफी के साथ बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए 15 अगस्त को भी खुले रहेंगे।यहां बताना उचित होगा कि पंजाब सरकार दुआरा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर ब्याज पेनल्टी की माफी के लिए जो वन टाइम सेटलमेंट स्कीम जारी की गई थी।

उसकी डेडलाइन वैसे तो 31 जुलाई को खत्म हो गई थी लेकिन लोकल बॉडी विभाग द्वारा इस योजना को 15 अगस्त तक एक्सटेंशन दे दी गई, जिसके लिए ब्याज पेनल्टी की माफी के साथ बड़े पैमाने पर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली होने का हवाला दिया गया। अब इस पॉलिसी की बढ़ाई गई डेडलाइन 15 अगस्त को खत्म होने से पहले सरकार  द्वारा एक्सटेंशन देने को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा 15 अगस्त को छुट्टी के बावजूद बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए ऑफिस खुले रखने का फैसला किया गया है।

इसकी पुष्टि एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि ब्याज पेनल्टी की माफी के साथ बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 15 अगस्त को सुविधा सेंटर खुले रहेंगे और प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारियों को ऑफिस में बुलाया गया है

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0