नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: लॉयन सफारी में आग, बड़ा हादसा टला

Dec 8, 2025 - 09:14
 0  6
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: लॉयन सफारी में आग, बड़ा हादसा टला

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को लॉयन सफारी के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, सैलानियों से भरी एक सफारी बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से भी दिखाई दे रही थीं। घटना के समय करीब 30 पर्यटक जंगल की सैर कर रहे थे। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और पर्यटक जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरने लगे।

जैसे ही घटना की सूचना वन विभाग को मिली, टीम को अलर्ट किया गया। एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रेस्क्यू टीम तुरंत दूसरी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही। राठौड़ ने कहा, “हमारी प्राथमिकता थी कि कोई भी पर्यटक खतरे में न पड़े। समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।” इस दौरान पर्यटकों के सामने आग और जंगल में घूम रहे शेर, दोनों का खतरा था। यदि वे गाड़ी से उतरते तो शेर का हमला हो सकता था और अगर नहीं उतरते तो आग से जान को खतरा था। रेस्क्यू टीम की तुरंत मदद से सभी सैलानी सुरक्षित बाहर निकाले गए।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
यह नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी सफारी के दौरान गाड़ी का पहिया गड्ढे में फंसने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार ऐसे हादसों से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग पर सवाल उठ रहे हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0