अब घर बैठे मिलेगा गंगाजल: डाकघर में सिर्फ इतने रुपए में 200ml की बोतल उपलब्ध

Jul 18, 2025 - 05:14
 0  6
अब घर बैठे मिलेगा गंगाजल: डाकघर में सिर्फ इतने रुपए में 200ml की बोतल उपलब्ध

अंबाला 
भोले बाबा का सावन का महीना शुरू हो चुका है और शिव भोले को ये महीना बहुत प्यारा है। सावन के महीने में चारों तरफ बमबम के जयकारे गूंजते है ! शिव भक्तों के लिए भी ये महीना खास होता है। शिव भक्त भोले को प्रसन्न करने के लिए अपने अपने तरीके से भोले को पूजा अर्चना करते है कुछ भक्त हरिद्वार से पैदल चलकर कांवड़ यात्रा करते है तो कुछ भक्त डाक कांवड़ लेकर आते है तो वहीं कुछ भोले के भक्त ऐसे भी है जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर नहीं आ सकते अब उनके लिए भी डाक विभाग द्वारा गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है और वो भी बहुत कम कीमत में।

200 ml की बोतल डाक विभाग द्वारा केवल 30 रुपए में दी जा रही है ! इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गंगाजल लेना चाहे वो 30 रुपए बोतल के हिसाब से डाक विभाग से ले सकता है और शिव रात्रि के दिन अबल कैंट के ऐतिहासिक हाथीखाना मंदिर पर इसका स्टाल लगाया जाएगा जो भी भक्त 30 रुपए बोतल लेकर शिव को गंगाजल अर्पित करके अपनी मनोकामना पूरी करना चाहे तो कर सकता है। पिछली बार भी डाक विभाग के पास 24000 बोतलें थी जिसमें से 20000 बोतलें शेल कर दी थीं। अबकी बार भी डाक विभाग द्वारा 24000 बोतलें मंगाई गई है जिसने से अभी तक 6000 बोतले बिक भी चुकी है और ज्यादातर बोतलें शिवरात्रि के दिन बिकती है।

वहीं डाक विभाग से गंगाजल लेने आए लोगों ने डाक विभाग की इस स्कीम की बहुत सराहना की। उनका कहना है कि हम हरिद्वार तो गंगाजल लेने नहीं जा सकते लेकिन यहां से 30 रुपए में गंगा जल की बोतल मिल रही है जो काफी फायदेमंद है। हम भी खुश है कि बोले का जलाभिषेक गंगाजल से कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0