पाकिस्तान ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से किया नाम वापस

Oct 24, 2025 - 13:14
 0  6
पाकिस्तान ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से किया नाम वापस

नई दिल्ली
 भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर चल रही लड़ाई फिलहाल खत्म होती नजर नहीं आ रही. पाकिस्तान ने भारत में नवंबर-दिसंबर में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लिया है. हॉकी की सर्वोच्च संस्था एफआईएच ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की है.

खेल के उद्घाटन मैच से सिर्फ एक महीने पहले पाकिस्तान ने एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. टूर्नामेंट को 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चेन्नई और मदुरै में खेला जाना है. पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) ने अपनी सरकार से चर्चा के बाद एफआईएच को आधिकारिक सूचना भेजी है. इसकी जानकारी हॉकी इंडिया को दी जानी है. यह भारत में दूसरा आयोजन है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस लिया है. इससे पहले राजगीर, बिहार में पुरुष एशिया कप से भी पाकिस्तान ने नाम वापस लिया था.

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के सचिव राणा मुजाहिद ने इस फैसले की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “हां, हमें लगता है कि मौजूदा परिस्थितियों में स्थिति अनुकूल नहीं है. हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट आयोजन ने साबित कर दिया है कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक भावनाएं हैं. उनके खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, और फिर उन्होंने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो शर्मनाक था.”

पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था. अब एफआईएच यह फैसला करेगा कि किसी अन्य टीम को बुलाया जाए या नहीं. एक शीर्ष पीएचएफ अधिकारी ने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार से चर्चा के बाद लिया गया.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0