पैट कमिंस ने दिया बड़ा हिंट, अंगुली में लगी थी भयंकर चोट, अब जल्द ही हो सकती है स्टीव स्मिथ की वापसी

Jun 28, 2025 - 11:44
 0  6
पैट कमिंस ने दिया बड़ा हिंट, अंगुली में लगी थी भयंकर चोट, अब जल्द ही हो सकती है स्टीव स्मिथ की वापसी

वेस्टइंडीज 
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से हराया। मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण विंडीज टीम मैच हार गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बिना खेलने उतरी थी। स्मिथ चोटिल थे, जबकि लाबुशेन खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि स्मिथ अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं।
 
स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्लिप पर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। टेम्बा बावुना का तेज कैच लपकने के प्रयास मे स्मिथ चोट खा बैठे थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया कि स्मिथ न्यूयॉर्क में बल्लेबाजी अभ्यास के लिए लौट आए हैं। वह 3 जुलाई से ग्रेनेडा में होने वाले दूसरे मैच के लिए अपनी फिटनेस साबित करके अपना दावा मजबूत करना है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कमिंस ने कहा, ''उन्होंने न्यूयार्क में कुछ ओवर खेला है, मुझे लगता है कि वह टेनिस बॉल से था और एक शानदार गेंद है। मुझे लगता है घाव सही लग रहा है, इसलिए अगला स्टेज यहां आना और नेट्स में कुछ गेंदें खेलना है। इसलिए हम आने वाले दिनों में इसके बारे में जानेंगे।''

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्मिथ की कमी खील। पहली पारी में टीम ने 22 के स्कोर पर तीन और दूसरी पारी में 65 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। 2018 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम मार्नस लाबुशेन और स्मिथ के बिना खेलने उतरी।

लाबुशेन को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह सैम कोटास को मौका मिला है। हालांकि वह मौके को भुना नहीं सके और पहली पारी में तीन और दूसरी में सिर्फ पांच रन बना सके। उन्हें शमार जोसेफ ने आउट किया। जोश इंग्लिश ने मैच में 17 रन बनाए।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0