तुलसी पूजन दिवस पर शाम को करें ये खास उपाय, जीवन में आएगा सुख-समृद्धि का संचार

Dec 25, 2025 - 14:14
 0  8
तुलसी पूजन दिवस पर शाम को करें ये खास उपाय, जीवन में आएगा सुख-समृद्धि का संचार

देश भर में आज ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि, हिंदू धर्म में 25 दिसंबर के दिन को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने की शुरुआत साल 2014 से हुई थी. ऐसे में आज क्रिसमस के साथ-साथ तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जा रहा है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी वास करती हैं.

तुलसी का पूजन करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही घर-परिवार में खुशियों का वास होता है. नकारात्मकता दूर रहती है. पूजा-पाठ के अलावा तुलसी पूजन दिवस पर शाम के समय कुछ उपाय भी किए जाते हैं. आज हम शास्त्रों में बताए गए इन्हीं प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको तुलसी पूजन दिवस के दिन करने से कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

तुलसी पूजन दिवस पर शाम को करें ये उपाय

    आज तुलसी पूजन दिवस की शाम तुलसी माता की पूजा करें. उनके पास घी का एक दीपक जलाएं. फिर दाहिने हाथ की ओर से पौधे की तीन बार परिक्रमा करें. इस दौरान तुलसी त्वं नमोस्तुते मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से देवी तुलसी के साथ-साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा मिलती है.
    आज शाम में देवी तुलसी की पूजा के साथ ही गरीबों को अन्न, श्रृंगार का समान, धन या गर्म कपड़ों का दान करें. ऐसा करने से पापों का नाश होता है. साथ ही काम में आ रहीं बाधाएं खत्म होती हैं. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
    तुलसी पूजन दिवस के शुभ दिन गौ सेवा करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गाय के विभिन्न अंगों में देवी-देवता वास करते हैं. सच्चे मन से गौ माता की सेवा करने पर भगवान प्रसन्न होते हैं. साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है. इसलिए तुलसी पूजन दिवस पर गौ माता को गुड़ और रोटी दें.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0