जयपुर में देर रात तक हुई झमाझम बारिश से भीगा पिंक सिटी

Aug 21, 2025 - 09:14
 0  6
जयपुर में देर रात तक हुई झमाझम बारिश से भीगा पिंक सिटी

जयपुर

राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक चला जिसमें पूरा शहर भीग गया।  बुधवार शाम को 22 गोदाम, सी-स्कीम, टोंक रोड, राम बाग सर्किल, स्टैच्यू सर्किल, जवाहर नगर, सोडाला, राजापार्क, वैशालीनगर, सिविल लाइंस समेत शहरभर में बारिश हुई। इसके बाद देर रात फिर से बारिश दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। राजस्थान के अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान सिरोही के आबूरोड पर 31, झालावाड़ के झालरापाटन में 50, मनोहरथाना में 28, अकलेरा में 45 और झालावाड़ शहर में 46MM पानी बरसा। प्रतापगढ़ के धरियावद में 28, बांसवाड़ा के केसरपुरा में 21, राजसमंद के खमनोर में 10 और चित्तौड़गढ़ के कपासन में 20 MM बारिश हुई। उदयपुर के बारापाल में 14, गोगुंदा में 12, श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में 16, कोटा में 19.5, जालोर में 18.5, बारां के किशनगंज में 25, डूंगरपुर के गलियाकोट में 15 और चिखली में 12MM बरसात दर्ज हुई।

राजस्थान में अब तक हुई बारिश के आंकड़े : वहीं जल संसाधन विभाग ने राजस्थान में अब तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं। 1 जून से 20 अगस्त तक का आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार अजमेर, बारां, ब्यावर, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और टोंक में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. अलवर, बालोतरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीग, जयपुर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, फलोदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर में 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जबकि बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जैसलमेर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही और उदयपुर में 19 से माइनस 19 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0