घाटशिला उपचुनाव की तैयारियां तेज़ : मतदाता सूची जारी, बूथों की संख्या बढ़ी 291 से 300

Sep 3, 2025 - 15:14
 0  6
घाटशिला उपचुनाव की तैयारियां तेज़ : मतदाता सूची जारी, बूथों की संख्या बढ़ी 291 से 300

रांची

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की एकीकृत मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की प्रक्रिया दो सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक जारी रहेगी और इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को किया जाएगा।

बता दें कि घाटशिला विधानसभा सीट, झारखंड के शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक रामदास सोरेन के 14 अगस्त को निधन के बाद रिक्त हो गयी थी। उपायुक्त ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,51,367 है, जिनमें 1,28,050 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़ जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावों और आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर को होगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित उपचुनाव के लिए 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसकी तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा अभी की जानी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0