राहुल गांधी मुझे ही नहीं झेल पाते — रविशंकर प्रसाद का तीखा तंज

Dec 13, 2025 - 17:14
 0  6
राहुल गांधी मुझे ही नहीं झेल पाते — रविशंकर प्रसाद का तीखा तंज

पटना 
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे मुझे तो झेल नहीं पाते हैं और गृह मंत्री शाह को कैसे झेल सकते हैं। भाजपा सांसद का यह बयान उस वक्त आया, जब राहुल गांधी ने एसआईआर को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे सवालों पर गृह मंत्री नर्वस हो जाते हैं, जवाब नहीं दे पाते हैं। भाजपा सांसद ने पटना में शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें झूठ बोलने की आदत हो गई है।
उन्होंने कहा कि अभी मैंने संसद में राहुल गांधी को करारा जवाब दिया। वह मेरे जवाब भी नहीं संभाल पा रहे हैं, तो गृह मंत्री अमित शाह को कैसे संभालेंगे? मैंने उनकी हर बात का जवाब दिया। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि वे लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि जनता कह रही है कि वोट चोरी नहीं हुआ। वे बेवजह का झूठ फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक भी शिकायत दर्ज नहीं कराई, और न ही कांग्रेस पार्टी की ओर से शिकायत की गई। एसआईआर को लेकर राहुल गांधी और इंडी अलायंस ने हंगामा किया। वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई। जनता को भ्रमित करने का काम किया गया। लेकिन, परिणाम क्या निकला? करारी हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के खाते में आई पांच सीट।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को झूठ बोलने का यह कैसा अहंकार है। जनता भलीभांति जानती है कि क्या सच है। भाजपा सांसद ने कहा कि अमित शाह ने विस्तार से बताया कि एसआईआर उनके समय में भी होता था। अगर कांग्रेस जीतती है, तो चुनाव आयोग अच्छा है; अगर कांग्रेस हारती है, तो चुनाव आयोग बुरा है। तो, इसका क्या जवाब दिया जा सकता है? जनता उन्हें वोट नहीं देती है और भविष्य में भी नहीं देगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0