राजसमंद विधायक की कार का भीषण सड़क हादसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Aug 30, 2025 - 10:14
 0  6
राजसमंद विधायक की कार का भीषण सड़क हादसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उदयपुर

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ, जब वह राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। अंबेरी के पास उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया, जिससे गंभीर दुर्घटना हो गई।

हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है, साथ ही हाथ और पैर पर भी चोटें लगी हैं। उनके साथ कार में मौजूद निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के सिर पर चोट आई है। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजन और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। उधर टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी जुटाई और आगे की जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दिप्ती माहेश्वरी को देर रात अस्पताल लाया गया था उनको चेस्ट में इंजरी हुई है, इस कारण चेस्ट ट्यूब लगाई गई है। चेस्ट में चोट के कारण खराब खून को बाहर निकालने के लिए चेस्ट ट्यूब लगाई है। हालांकि दिप्ती माहेश्वरी खतरे से बाहर है वह अपने परिजनों और डॉक्टर से बातचीत कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0