आरएएस भर्ती-2023: साक्षात्कार दौरान प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने का अंतिम मौका

Dec 9, 2025 - 15:44
 0  6
आरएएस भर्ती-2023: साक्षात्कार दौरान प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने का अंतिम मौका

78 अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर तक वांछित दस्तावेज व्यक्तिगत रूप से करने होंगे प्रस्तुत
 

​जयपुर
आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2023 के साक्षात्कार  दौरान वांछित दस्तावेजों के अभाव में प्रोविजनल रखे गए अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का अंतिम अवसर दिया  है। आयोग ने ऐसे 78 अभ्यर्थियों की सूची वांछित दस्तावेज एवं कारण सहित अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

​आयोग सचिव ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के दौरान दस्तावेजों की कमी के कारण  प्रोविजनल रखा गया था। इन्हें साक्षात्कार के समय भी दस्तावेज जमा कराने के लिए पत्र दिया गया था और उसके बाद स्मरण पत्र जारी करते हुए पर्याप्त अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक वांछित दस्तावेज पूरे नहीं किए गए हैं।

​सूचीबद्ध प्रोविजनल अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार अपने वांछित दस्तावेज मूल रूप में, स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति  के साथ आयोग कार्यालय में 11 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाने होंगे।

निर्धारित तिथि तक वांछित दस्तावेजों की पूर्ति नहीं किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की पात्रता रद्द करते हुए चयन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। इस निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0