सौरभ हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Oct 24, 2025 - 09:14
 0  6
सौरभ हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

गयाजी

सौरभ हत्याकांड में गया जी पुलिस ने एक अपराधी को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया है। घायल अपराधी की पहचान बंटी कुमार के रूप में की गई है और उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।

मामला बीते बुधवार का है, जब गया नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र, बैरागी मोहल्ला में अपराधियों ने भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आज सुबह हत्या में शामिल कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान बंटी कुमार को गोली मारकर जख्मी किया गया। इस मामले में गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को भी आरोपी बनाया गया है।

सीनियर एसपी आनंद कुमार का बयान
इस संबंध में सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार अपराधियों को बकरौर गांव से गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान गुरुआ और गुरारू बार्डर पर स्थित असनी गांव के पास हथियार बरामदगी के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें अपराधी बंटी कुमार को दो गोली लगी। जिसमें बंटी घायल हो गया। पुलिसिया कार्रवाई में सौरभ हत्याकांड में शामिल नीतीश और राहुल समेत चार को गिरफ्तार की है। घायल अपराधी को पुलिस कस्टडी में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0