BMC चुनाव में शिवसेना की साजिश? एकनाथ शिंदे ने बनाई 21 सदस्यीय कमेटी, तैयारियों में तेजी

Sep 12, 2025 - 11:14
 0  6
BMC चुनाव में शिवसेना की साजिश? एकनाथ शिंदे ने बनाई 21 सदस्यीय कमेटी, तैयारियों में तेजी

मुंबई 
महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में स्थानीय निकाय चुनाव हो सकते हैं. सभी दलों ने अब अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. महायुति के प्रमुख नेताओं की ओर से कई बार स्पष्ट किया जा चुका है कि हम राज्य में महायुति के रूप में चुनाव लड़ेंगे, वहीं दूसरी ओर, इन चुनावों को लेकर महाविकास अघाड़ी की तस्वीर साफ नहीं है, खासकर तब जब आज मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक अहम बैठक हुई, जिसने उत्सुकता और बढ़ा दी है.

इस पूरी पृष्ठभूमि में शिवसेना शिंदे गुट ने महानगरपालिका चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में शिवसेना की मुख्य कार्यकारी समिति की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में 21 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है. आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनावों की पृष्ठभूमि में, शिवसेना ने पार्टी की मुख्य कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसमें पार्टी के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे समेत 21 शिलाधारक शामिल हैं.

जानें मुख्य कार्यकारी समिति में कौन-कौन नेता हैं शामिल
महानगरपालिका चुनावों में पार्टी स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय इसी समिति के माध्यम से लिए जाएंगे. इस समिति में शिवसेना के शीर्ष नेताओं, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों को शामिल किया गया है.

1) एकनाथ शिंदे, प्रमुख नेता 2) रामदास कदम, नेता 3) गजानन कीर्तिकर, नेता 4) आनंदराव अडसुल, नेता 5) मीनाताई कांबले, नेता 6) डॉ. श्रीकांत शिंदे, सांसद 7) रवींद्र वायकर, सांसद 8) मिलिंद देवड़ा, राज्यसभा – सांसद 9) राहुल शेवाले, पूर्व सांसद 10) संजय निरुपम, पूर्व सांसद 11) प्रकाश सुर्वे, विधायक 12) अशोक पाटिल, विधायक 13) मुरजी पटेल, विधायक 14) दिलीप लांडे, विधायक 15) तुकाराम काटे, विधायक 16) मंगेश कुडालकर, विधायक 17) श्रीमती। मनीषा कायंदे, विधान परिषद, विधायक 18) सदा सरवणकर, पूर्व विधायक 19) यामिनी जाधव, पूर्व विधायक 20) दीपक सावंत, पूर्व विधायक 21) शिशिर शिंदे, पूर्व विधायक.

महाराष्ट्र में जल्द निकाय चुनाव का होगा ऐलान
पूर्व सांसद राहुल शेवाले, पूर्व विधायक सदा सर्वणकर, यामिनी जाधव और शिशिर शिंदे को भी समिति में जगह मिली है. भारत के सबसे धनी नगर निकाय, बीएमसी, जिसका 2025-26 का बजट 74,427 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, के चुनाव मार्च 2022 से होने हैं. बीएमसी के अलावा, महाराष्ट्र में कई ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0