भारत-नेपाल सीमा पर तस्कर पकड़ा गया, 144 ग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 लाख रुपए बरामद

Aug 8, 2025 - 14:14
 0  6
भारत-नेपाल सीमा पर तस्कर पकड़ा गया, 144 ग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 लाख रुपए  बरामद


किशनगंज

किशनगंज जिले में पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, गलगलिया थाना और SSB 41वीं वाहिनी बी कंपनी की टीम ने 7 अगस्त 2025 को दरभंगिया टोला में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज को गुप्त सूचना मिली थी कि दरभंगिया टोला में मो० समसाद आलम और उसकी चचेरी बहन रोजी बेगम द्वारा घर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान आरोपी मो० समसाद आलम को मौके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने 144 ग्राम ब्राउन शुगर, 6,10,790 रुपए भारतीय करेंसी, 40 रुपए नेपाली करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों के गोरखधंधे में शामिल है।

गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश जारी है।

बरामद सामान:
144 ग्राम ब्राउन शुगर
6,10,790 रुपए भारतीय करेंसी
40 रुपए नेपाली करेंसी
01 मोबाइल फोन

पुलिस की अपील
किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराध पर समय रहते रोक लगाई जा सके। पुलिस का नारा—"हमारी सतर्कता, आपकी सुरक्षा"—एक बार फिर इस कार्रवाई में सच साबित हुआ।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0