पहले चरण में जोरदार मतदान: 60.13% वोटिंग, बेगूसराय रहा सबसे सक्रिय जिला

Nov 6, 2025 - 14:14
 0  7
पहले चरण में जोरदार मतदान: 60.13% वोटिंग, बेगूसराय रहा सबसे सक्रिय जिला

पटना 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। प्रदेश के 121 विधानसभा सीटों को पर खड़े प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम बॉक्स में बंद हो गया है। जनता ने तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला कर दिया है।

एनडीए कम से कम 75% सीटों पर आगे- मनोज तिवारी
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, महागठबंधन के अराजक तत्वों ने कई जगहों पर लगातार ऐसी हरकतें की हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर मामले सामने आए हैं, लेकिन कई जगहों पर नहीं। उनकी निराशा अब दिख रही है क्योंकि आज हुए मतदान में एनडीए कम से कम 75% सीटों पर आगे है।

पहले चरण का मतदान थमा, साल 2000 के बाद रिकॉर्ड वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। एक-दो स्थानों को छोड़ दें, तो लगभग सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जो साल 2000 के बाद अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है।

पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने जमकर वोट डाले हैं। शाम 5 बजे तक 18 जिलों में 60.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है। चुनाव प्रतिशत के मामले में बेगुसराय और समस्तीपुर सबसे आगे हैं। इन जिलों में 67.32 प्रतिशत और 66.65 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि पटना भोजपुर और शेखपुरा में सबसे कम मतदान हुआ है। शखेपुरा में मात्र 52.36 प्रतिशत,  भोजपुर में 53.24 प्रतिशत और पटना में 55.02 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0