एश‍िया कप में सूर्या बिर्गेड ने पाक को चटाई धूल, टीम इंडिया ने मना डाला AI सेलिब्रेशन, ट्रॉफी लेकर भागे पाक के नकवी

Sep 29, 2025 - 05:44
 0  7
एश‍िया कप में सूर्या बिर्गेड ने पाक को चटाई धूल, टीम इंडिया ने मना डाला AI सेलिब्रेशन, ट्रॉफी लेकर भागे पाक के नकवी

दुबई 
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को पांच विकेट धूल चटा दी. लेकिन इस जीत का बाद भी टीम इंड‍िया ने सेल‍िब्रेशन उस अंदाज में नहीं हो सका, जिसके बादे में फैन्स सोच रहे थे.  

हालांकि फ‍िर भी टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ज‍िस तरह से व‍िन‍िंग सेल‍िब्रेशन कर दिखाया. उससे रोहित शर्मा याद आ गए. दरअसल, सूर्या ने  अदृश्य एश‍िया कप की ट्रॉफी के  जो सेल‍िब्रेशन क‍िया, वो आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. 

टीम इंडिया ने एश‍िया कप फाइनल के बाद मोहस‍िन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना टीम इंड‍िया को  स्वीकार्य नहीं था.

इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल अपने होटल ले जाने का फैसला किया, जिससे भारतीय खिलाड़ी खाली डाइस पर जश्न मनाने को मजबूर हो गए. वहीं नकवी की इस हरकत पर BCCI ने भी सवाल उठाए और उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी. 

फ‍िर सूर्या ने दिलाई रोहित की याद....
नकवी की इस ओछी हरकत के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम के मूड को हाई रखा. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित शर्मा की आइकॉनिक WWE स्टार 'रिक फ्लेयर' वाले सेल‍िब्रेशन को रिपीट किया. इस दौरान भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया, भले ही ट्रॉफी उनके हाथ में ना हो. 

दुबई में पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में देरी हुई, तो टीम इंड‍िया के खिलाड़ी डाइस पर ट्रॉफी और मेडल लेने नहीं गए. टीम ने एएमईसीसी वाइस-चेयरमैन खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने की बात की, लेकिन नकवी ने इसे ठुकरा दिया.
 

फ‍िर सूर्या ने नकवी को इशारों-इशारों में सुनाया... 
वहीं भारतीय कप्तान सूर्या ने इस दौरान कहा- यह मेरे करियर में पहली बार है जब मैंने देखा कि चैम्प‍ियन टीम को ट्रॉफी से वंचित किया गया. यह कोई आसान काम नहीं था. हमने लगातार दो अच्छे मैच खेले, मुझे लगा कि हम इसके हकदार थे. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वे नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.

पाकिस्तान को इग्नोर कर टीम इंडिया ने मना डाला AI सेलिब्रेशन

मैच खत्म होने के बाद का माहौल और ज्यादा गरम हो गया क्योंकि टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मोहसिन नकवी काफी देर तक मंच पर इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी रिसीव करने नहीं आए.

भारतीय खिलाड़ियों ने बिना एशिया ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. हालांकि बाद में भारतीय प्लेयर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खास फोटोज शेयर कीं. ये फोटोज AI जनरेटेड थी, जिसमें खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज दे रहे थे. भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा करके पाकिस्तानी टीम और मोहसिन नकवी को आईना दिखाने का काम किया.

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की AI ट्रॉफी वाली तस्वीरों ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया. कप्तान सूर्या ने अपने X अकाउंट पर तिलक वर्मा और ट्रॉफी के संग AI फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब खेल समाप्त हो जाता है, तो केवल चैम्पियन को ही याद रखा जाता है, ना कि ट्रॉफी के साथ किसी खिलाड़ी की तस्वीर को.'

भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीता. साथ ही टीम इंडिया की ये कुल मिलाकर 9वीं एशिया कप जीत थी. भारतीय टीम ओडीआई प्रारूप में हुए एशिया कप को सात बार जीत चुकी है. पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में तिलक वर्मा की साहसिक इनिंग्स और कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद की.

सूर्यकुमार यादव की तरह शुभमन गिल ने भी पाकिस्तानी टीम के मजे लिए. शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के साथ इसी तरह की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. शुभमन के पोस्ट के कैप्शन में हंसी और ट्रॉफी वाली इमोजी लगाई.

भारतीय खिलाड़ियों के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. फैन्स इसे ट्रॉफी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि खिलाड़ियों का यह संदेश सीधे तौर पर टीम इंडिया की जीत और उनके असली चैम्पियन होने को दर्शाता है. भारत ने एशिया कप 2025 में सात मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की.

उधर खिताब मुकाबले की समाप्ति के कछ घंटे बाद मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले गए. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ट्रॉफी भारत आनी चाहिए क्योंकि चैम्पियन तो उनकी टीम ही बनी है. मोहसिन नकवी पूरे टूर्नामेंट के दौरान विवादों में रहे और उनका पाकिस्तानी टीम के अंदर काफी दखल देखने को मिला.

ट्रॉफी होटल के कमरे में ले गए मोहस‍िन नकवी

एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को ट्रॉफी भले ही नहीं मिली हो, लेकिन अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. 

दरअसल, ACC (एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल) अध्यक्ष और PCB (पाक‍िस्तान क्रिकेट बोर्ड) चेयरमैन मोहसिन नकवी पर आरोप है कि उन्होंने विजेता ट्रॉफी और मेडल अपने होटल के कमरे में ले गए. इस पर बीसीसीआई ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि ट्रॉफी भारत भेजी जानी चाहिए, क्योंकि खिताब जीतने वाली टीम उसका असली हकदार है. 

इस मुकाबले में तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी और कुलदीप यादव गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए एश‍िया कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. यह उनका टी20 फॉर्मेट का दूसरा और एश‍िया कप की कुल नौवीं फाइनल में जीत रही. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0